सेनेटाइजर मशीन बनाने वाले नाहरु खान ने अब बनाई पशुपतिनाथ मंदिर की घंटी, बिना हाथ लगाए बज उठेगी

      Comments Off on सेनेटाइजर मशीन बनाने वाले नाहरु खान ने अब बनाई पशुपतिनाथ मंदिर की घंटी, बिना हाथ लगाए बज उठेगी
Spread the love

पिछले दो महीनों से बंद मध्य प्रदेश के मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर देश का एकलौता मंदिर है जिसमें कोरोना संकट के बीच भी घंटी बज रही है। दरअसल, एक मुस्लिम शख्स नाहरू खान ने सेंसर सिस्टम से तैयार घंटी को मंदिर में दान किया। बता दें कि देश में 8 जून से मंदिर भी खोल दिए गए हैं, लेकिन मंदिरों में घंटी बजाने पर पाबंदी लगी हुई।Anurag Dwary@Anurag_Dwary

#कोरोना संकट के चलते हैं मंदिरों में घंटियां बजना बंद है ऐसे में मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में ऐसी ऑटोमेटिक सेंसर वाली घंटी लगाई गई है जिसके नीचे भक्त के खड़े होते ही घंटी बजने लगती है, और हां इसे बनाया है नाहरू खान ने! @ndtvindia #Ravish_Kumar #coronavirus #COVID19 #coronavirus

Embedded video

96Twitter Ads info and privacy24 people are talking about this

ऐसे में नाहरू भाई ने विश्व प्रसिद्ध मंदिर पशुपति नाथ मंदिर की घंटी में सेंसर लगा दिया। डेढ़ फुट की दूरी से हाथ दिखाने पर अपने आप ही घंटी बजने लगती है। नाहरू भाई कहते हैं कि जब एक साथ मंदिर की घंटी और मस्जिद में अजान होगी तो हो सकता है कि ईश्वर हमें जल्दी से कोरोना से मुक्ति देगा।

वहीं मंदिर के पुजारी कहते हैं कि दर्शन के समय घंटी के माध्यम से भक्त भगवान से अपनी याचना कर सकते हैं। लेकिन कोरोना के कारण घंटी छूने से संक्रमण फैल सकता है इसलिए इसे हटा दिया गया था। हालांकि नाहरू भाई ने सेंसर बनाकर हमें दान दिया है, जिससे घंटी अब बिना छुए बजने लगी है।ANI@ANI

MP: A man, Nahru Khan has installed contactless bell at Pashupatinath Temple, Mandsaur. He says “We listen to azan, so I thought clanging of bells should also be heard. It works on proximity sensor (able to detect presence of nearby objects without physical contact)”. #COVID19

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

1,460Twitter Ads info and privacy265 people are talking about this

नाहरू खान आगे बताते हैं कि तीन दिन की लगातार मेहनत के बाद सेंसर वाली घंटी बनकर तैयार हो गई।  इस घंटी को बजाने के लिए आपको सिर्फ इसके नीचे चेहरा या हाथ दिखाना है और फिर घंटी बजने लगेगी। मंदिर में आए भक्तों ने कहा कि इस तरह की घंटियों को हर एक मंदिरों में लगाया जाना चाहिए ताकि लोग संक्रमण से भी बचे रहें और भगवान के दर्शन भी करते रहें।

इसके अलावा नाहरु भाई ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सैनिटाइजर स्प्रे मशीन एवं हाथ धोने की दो मशीनें भेंट की हैं। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के लिए जांच स्केनर भी दिए हैं। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को इनका लाभ मिलेगा। सैनिटाइजर स्प्रे मशीन से पूरे परिसर में बार-बार सैनिटाइजर स्प्रे हो सके गा। हाथ धोने की मशीन को इस तरह से बनाया गया है कि यह मशीन पैरों से चलाई जाएगी।

Courtesy: https://www.voicehindi.com/national/naharu-khan-has-made-sensor-system-bell-for-pashupatinath-temple/39674/


Spread the love